
वाराणसी-(काशीवार्ता)- एडिशनल सीपी (कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय) शिवहरी मीना ने मातहतों के साथ बी.एल.डब्लू. (बनारस लोकोमोटिव वर्कस) से भिखारीपुर होते हुए सुन्दरपुर तक पैदल गश्त किया। निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय कानून-व्यवस्था की जमीनी हकीकत का मूल्यांकन, आमजन की समस्याओं का अवलोकन तथा ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों की सक्रियता की निगरानी था। भ्रमण के दौरान विभिन्न स्थलों पर यातायात अवरोध, अतिक्रमण, अवैध पार्किंग, संदिग्ध गतिविधियाँ एवं जनसुरक्षा के मुद्दों का संज्ञान लिया गया। तथा ड्यूटी पर उपस्थित अधिकारी, कर्मचारी को निर्देश दिया गया। एडिशनल सीपी ने कहा कि चौराहों एवं भीड़भाड़ वाले स्थलों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाए, विशेषकर सुबह एवं शाम के व्यस्त समय में।ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों का भैतिक सत्यापन किया और दिए निर्देश यातायात पुलिस द्वारा ट्रैफिक फ्लो का निरंतर अनुश्रवण किया जाए तथा अकारण जाम की स्थिति पर त्वरित नियंत्रण के लिए आवश्यक प्रबंध किए जाएं। भिखारीपुर व सुन्दरपुर क्षेत्र में अतिक्रमण की नियमित
मॉनिटिरंग की जाए एवं अवैध स्ट्रीट वेंडिंग पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। स्थानीय बीट पुलिस को निर्देशित किया जाए कि वे अपने-अपने क्षेत्र में प्रतिदिन प्रभावी गश्त करें तथा संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखें। जनता से संवाद एवं समन्वय बनाए रखने के लिए पीआरवी व बीट अधिकारियों को संवेदनशील एवं उत्तरदायी व्यवहार अपनाने के निर्देश दिए जाएं। सीसीटीवी निगरानी प्रणाली की कार्यशीलता की जांच की जाए तथा जहां आवश्यकता हो, वहां कैमरों की मरम्मत के लिए रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। उक्त निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर संबंधित के विरु द्ध दायित्व निधीरित करते हुए कठोर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। सभी थानाध्यक्ष चौकी प्रभारी यह सुनिश्चित करें कि उनके क्षेत्र में बीट पुलिस नियमित रूप से पैदल गश्त करें और जनता से सतत संवाद बनाकर संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखें। यातायात पुलिस द्वारा प्रमुख चौराहों व स्कूल व कॉलेज के पास सुबह व शाम के समय विशेष सतर्कता बरती जाए। आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त पुलिस बल लगाया जाए। जहाँ-जहाँ अतिक्रमण या अवैध स्टॉलिंग पाई गई है, वहाँ नगर निगम के साथ समन्वय कर विधिक कार्रवाई कराई जाए।