
वाराणसी।
अपराधों की रोकथाम, चोरी/लूट की घटनाओं के सफल अनावरण एवं वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना आदमपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के पर्यवेक्षण में तथा सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली और प्रभारी निरीक्षक आदमपुर के नेतृत्व में “ऑपरेशन चक्रव्यूह” के अंतर्गत की गई चेकिंग के दौरान गोलगड्डा चौराहा, थाना आदमपुर पर रोडवेज बस (नं0 UP 78 HT 3926) से 278.59 किग्रा अवैध चांदी बरामद की गई। इस दौरान पुलिस ने दो संदिग्ध व्यक्तियों को भी हिरासत में लिया।
बरामद भारी मात्रा की चांदी के संबंध में आयकर विभाग व अन्य संबंधित विभागों को अवगत कराते हुए पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
हिरासत में लिए गए व्यक्तियों का विवरण:
- सौरभ तिवारी पुत्र रवि प्रकाश, निवासी टेकापुरा, थाना सकलडीहा, जनपद चंदौली, उम्र 40 वर्ष।
- राजा सेठ पुत्र सुभाष सेठ, निवासी मधोपुर, थाना सिगरा, वाराणसी, उम्र 20 वर्ष।
बरामदगी का विवरण:
- 278.59 किग्रा अवैध चांदी
बरामदगी करने वाली पुलिस टीम:
- प्र0नि0 वीरेन्द्र कुमार सोनकर, थाना आदमपुर
- उ0नि0 अभय गुप्ता, चौकी प्रभारी हनुमानफाटक, थाना आदमपुर
- उ0नि0 भृगुपति त्रिपाठी, चौकी प्रभारी मच्छोदरी, थाना आदमपुर
- उ0नि0 अजय यादव, थाना आदमपुर
- उ0नि0 अनवार अहमद, थाना आदमपुर
- का0 राहुल कुमार, थाना आदमपुर
- का0 अरविन्द कुमार, थाना आदमपुर
- का0 शिवाजी सिंह, थाना आदमपुर