वाराणसी (काशीवार्ता)। वाराणसी में अपने फिल्म के शूटिंग के लिए पहुंचे अभिनेता राजकुमार राव ने पत्नी अभिनेत्री पत्रलेखा के साथ बाबा विश्वनाथ के दरबार में मत्था टेका। वहीं मंदिर की भव्यता को देखकर दोनों मंत्रमुग्ध हो गए। उन्होंने भगवान विश्वनाथ मंदिर में विधिवत दर्शन पूजन किया। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने राजकुमार के साथ सेल्फी भी ली। राजकुमार और पत्रलेखा ने भी लोगों के साथ हर-हर महादेव का जयघोष लगाया।
फिल्म की शूटिंग के लिए लोकेशन पहुंचे थे काशी
बता दें कि अभिनेता राजकुमार राव और उनकी पत्नी ने गर्भगृह में दर्शन कर विश्वनाथ धाम का भ्रमण किया। वहीं उन्होंने मंदिर की भव्यता और दिव्यता को देखकर काफी खुशी जताई। मंदिर के अर्चकों ने उन्हें अंगवस्त्र और बाबा को चढ़ा हुआ माला फूल प्रसाद स्वरूप भेंट किया। मंदिर प्रांगण में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ राजकुमार के हाथ में कलावा बांधा। पुजारी सचिन ने बताया वाराणसी में अभिनेता राजकुमार के एक फिल्म की शूटिंग होने वाली है। उसी का लोकेशन देखने के लिए वह वाराणसी पहुंचे हुए हैं।
बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने के बाद अभिनेता राजकुमार ने कहा कि काशी में आने के बाद मन को बहुत शांति मिलती है। उन्होंने कहा कि पिछली बार हम अपने फिल्म के प्रमोशन के लिए काशी पहुंचे थे, तो मां गंगा की आरती देखी थी। आज अपने एक फिल्म की शुरुआत के पहले हमने बाबा के धाम में दर्शन किया, मन काफी प्रसन्न हैं। हमने अपने पत्नी के साथ बाबा का दर्शन किया हैं।