
वाराणसी । मंडुवाडीह स्थित बरेका परिसर में मॉर्निंग वॉक करने वालों के लिए अब नए नियम लागू कर दिए गए हैं। टैगोर पार्क और सूर्य सरोवर जैसे लोकप्रिय स्थानों पर अब केवल बरेका कर्मचारियों और उनके परिवारों को ही टहलने की अनुमति होगी। बाहरी लोगों की इन पार्कों में एंट्री अब पूरी तरह प्रतिबंधित कर दी गई है। इस आदेश के बाद बुधवार सुबह जब कुछ लोग मॉर्निंग वॉक के लिए पहुंचे, तो वहां लगे नोटिस ने उन्हें चौंका दिया और उनका टहलना रुक गया।
बरेका प्रशासन द्वारा जारी नोटिस में साफ कहा गया है कि परिसर के पार्क केवल बरेका परिवार के उपयोग के लिए हैं। प्रशासन का कहना है कि लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर यह निर्णय लिया गया है। पार्कों में बाहरी लोगों की बढ़ती आवाजाही के कारण बरेका कर्मचारियों की फैमिली को असहज स्थिति का सामना करना पड़ रहा था।
जनसंपर्क अधिकारी ने दी जानकारी
इस विषय में जब बरेका के जनसंपर्क अधिकारी राजेश यादव से जानकारी ली गई, तो उन्होंने बताया कि सुबह और शाम के समय सूर्य सरोवर और टैगोर पार्क में अवांछनीय तत्वों की भीड़ बढ़ गई थी। ये लोग महिलाओं और परिवारों पर अभद्र टिप्पणी करते थे, जिससे बरेका परिवारों की सुरक्षा और शांति भंग हो रही थी। उन्होंने स्पष्ट किया कि बरेका परिसर रेलवे की संपत्ति है और पार्कों का उपयोग शुरू से ही सिर्फ कर्मचारियों और उनके परिवार के लिए निर्धारित है।
राजेश यादव ने यह भी कहा कि वाराणसी नगर निगम द्वारा शहर में कई सार्वजनिक पार्क बनाए गए हैं, जहां आम नागरिक मॉर्निंग वॉक कर सकते हैं। लेकिन अगर कोई बाहरी व्यक्ति बरेका परिसर में घूमते या टहलते हुए पकड़ा जाता है, तो उसके खिलाफ रेल अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।