

वाराणसी – (काशीवार्ता) – जिले में सड़क पर अतिक्रमण के चलते आए दिन लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ता है। काशीवार्ता ने शीर्षक के रूप में कचहरी क्षेत्र में पटरियां लापता ढूढने पर नही मिलती सड़क प्रमुखता से किया था प्रकाशित
इसको लेकर प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल संदीप शर्मा अपने टीम को लेकर पुलिस प्रशासन के साथ अतिक्रमण करने वाले लोगो को सड़कों से दुकानों ठेलों को हटवाया। साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अतिक्रमण करते हुए कोई दोबारा पाया गया तो कारवाई की जायेगी। साथ ही अतिक्रमण करने वाले लोगो के ऊपर टीमें कई तरीके अपना रही हैं। इसी क्रम में अतिक्रमण हटवाया गया।
वाराणसी में प्रवर्तन दल प्रभारी व एसीपी यातायात मनोज मिश्रा व कैंट पुलिस के नेतृत्व में कचहरी से अर्दली बाजार सड़क तक अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध शनिवार को अभियान चलाया गया। इस दौरान नगर निगम की टीम भी मौजूद रही।आस पास के लोगों ने काशीवार्ता का आभार जताया।