लोहता में दो चोर धाराएं, एसीपी ने किया खुलासा

वाराणसी लोहता: थाना क्षेत्र में लगातार हुई चोरी का एसीपी रोहनिया संजीव कुमार शर्मा ने आज थाना लोहता में सोमवार को मीडिया के समक्ष खुलासा कर दिया है। पुलिस ने दो चोरों को धर दबोचा है जिसमे एक बाल अपचारी है। इनके पास से चोरी का सामान भी बरामद हुआ है। पुलिस गिरफ्त में आए चोरों में वाराणसी जिले के थाना राजातालाब गांव बभनियाव का 16 वर्षीय बाल अपचारी, व ग्राम सत्तियारपुर थाना राजातालाब वाराणसी निवासी मनाउर पुत्र इशहाक शामिल हैं। पुलिस ने चोरी को पता लगाने की लिए मुखबिर की सूचना पर लश्मनपुर दयापुर गांव से रात्रि गस्त के दौरान दबोच लिया था। जिनके पास से पुलिस ने एक मंगलसूत्र, 9040 रुपया,एक लाकेट, एक मोबाइल बरामद की है। पकड़े गए चोर ऊंच गांव में चोरी की घटना को अंजाम दिया था।

TOP

You cannot copy content of this page