रंगदारी व जान से मारने का लगाया आरोप, पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच किया शुरू

वाराणासी।मंडुवाडीह थाने में रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए मनीष कुमार पाण्डेय पुत्र प्रकाश पाण्डेय निवासी शेखूपुर, रसूलपुर, जिला आजमगढ़ वर्तमान पता कृष्णा हुण्डई लहरतारा, थाना मण्डुआडीह ने प्रार्थना पत्र दिया है।
मंडुवाडीह थाने में दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया पूर्व से परिचित अर्चना मिश्रा पुत्री शितला प्रसाद मिश्रा निवासी ग्राम खरगूपुर पोस्ट हाथी बाजार थाना जन्सा ने मुझसे विभिन्न तिथियों पर यूपीआई के माध्यम से व कुछ नगद व अपनी आवश्यकताओं के सामान के लिए लगभग दो लाख पचहत्तर हजार रुपये उधार लिया। मांगने पर रूपये देने से इन्कार कर दी।
प्रार्थना पत्र में बताया कि पैसा न मिलने की वजह से माननीय न्यायालय में मुकदमा दाखिल किया है। जो विचाराधीन है। मेरे ‌द्वारा मुकदमा दाखिल करने से अर्चना मिश्रा पुत्री शितला प्रसाद मिश्रा व शितला प्रसाद मिश्रा पुत्र स्व सरजू प्रसाद मिश्रा द्वारा विभिन्न तरह से मुकदमें में सुलह करने का दबाव बना व अन्य लोगों से बनवा रहे है तथा जबरदस्ती दो लाख रूपये की मांग कर रहे है। 25 जून को अपने ही गांव के किसी भानू प्रताप मिश्रा नाम के लड़के से कई बार फोन करवाया गया पहले तो उसने अपना नाम नही बताया सिर्फ दो लाख रूपया की मांग करने लगा पूछने पर रूपये न देने पर जान से मारने की धमकी देने लगा उसी दिन रात में लगभग साढ़े 11 बजे के बीच मुझको फोन कर माँ-बहन की भ‌द्दी-भ‌द्दी गाली व जान से मारने की धमकी देते हुए अर्चना मिश्रा व शितला प्रसाद मिश्रा का नाम लेते हुए बोला कि ये मेरे गांव के लोग है इनको परेशान करोगे तो कही भी दिखाई दिये तो गोली मार दूंगा पुलिस कचहरी मेरा कुछ नही कर सकता। मैं जिला उपाध्यक्ष हूँ। मेरे साथ युवा शक्ति है जिसकी रिकार्डिंग प्रार्थी के मोबाईल में मौजूद है उपरोक्त लोगों द्वारा प्रार्थी का पीछा भी किया जाता है ।

TOP

You cannot copy content of this page