
मथुरा की सदर बाजार थाना पुलिस ने आर्मी कैंटीन से 1.83 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने वाले मुख्य आरोपी नायक दीपक को गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी शैलेश कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस ने पूरी धनराशि बरामद कर ली है।
जांच में पता चला कि दीपक ने अपनी पत्नी और अन्य परिवारजनों के साथ मिलकर इस धोखाधड़ी को अंजाम दिया। पुलिस पहले ही आरोपी के पिता, मां, पत्नी और भतीजे को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। ये सभी आर्मी कैंटीन में की गई इस बड़ी वित्तीय धोखाधड़ी में शामिल थे।
पुलिस ने बताया कि नायक दीपक आर्मी कैंटीन में कार्यरत था और उसने कैंटीन की धनराशि का दुरुपयोग कर यह अपराध किया। अभियुक्त ने अपने पारिवारिक सदस्यों की मदद से 1,83,44,589 रुपये की हेराफेरी की।
मथुरा पुलिस की तेज कार्रवाई से पूरी रकम बरामद कर ली गई है, जिससे क्षेत्र में पुलिस की कार्यकुशलता की सराहना हो रही है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।