वाराणसी के थाना लंका पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 900 पेटी अंग्रेजी शराब समेत ट्रक और चालक को गिरफ्तार किया। जब्त शराब की कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये आंकी गई है।
पुलिस कार्रवाई का विवरण:
अवैध मादक पदार्थों और शराब तस्करी की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त, काशी जोन के निर्देशन में थाना लंका प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्र के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की। 02 दिसंबर 2024 को डाफी टोल प्लाजा के पास चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध ट्रक (RJ 09 GC 1631) को रोका गया। पूछताछ और तलाशी में ट्रक से हरियाणा के पानीपत से बिहार ले जाई जा रही 900 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई।
अभियुक्त की गिरफ्तारी:
ट्रक चालक अर्जीराम पुत्र लुम्बाराम (निवासी अतीतला, बाड़मेर, राजस्थान) को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी की उम्र करीब 26 वर्ष है।
अभियुक्त के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 5, 60, 63 और 72 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले की आगे जांच की जा रही है ताकि अन्य तस्करों तक पहुंचा जा सके और नशे के जाल को रोका जा सके।
पुलिस ने युवाओं को नशे से बचाने और अवैध तस्करी पर रोक लगाने के लिए यह अभियान तेज किया है। संबंधित आरोपी को कानून के तहत सख्त सजा दिलाने के प्रयास किए जा रहे हैं।