वाराणसी(काशीवार्ता)।लंका थाना अंतर्गत सामने घाट पर एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें एक युवती और दो युवक गंगा नदी में डूब गए। यह हादसा देर रात करीब 1:30 बजे हुआ जब ये तीनों व्यक्ति बनारस के घाट पर सेल्फी लेने के लिए गए थे। तीनों लोग मूल रूप से पटना, बिहार के रहने वाले थे और बनारस घूमने आए थे।
हादसा तब हुआ जब युवती सेल्फी लेने के दौरान असंतुलित हो गई और उसका पैर फिसलकर वह गंगा के गहरे पानी में गिर गई। उसे बचाने के प्रयास में दोनों युवक भी पानी में कूद गए, लेकिन गंगा का पानी गहरा होने के कारण तीनों ही डूब गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ये सभी लोग पटना से जयपुर जाने के लिए निकले थे और रास्ते में मुगलसराय के बाद बनारस घूमने के लिए रुके थे। इन युवाओं में तीन युवक और तीन युवतियां शामिल थे, जो रात में गंगा घाट पर घूमने गए थे। इस दौरान सेल्फी लेने की कोशिश में यह दर्दनाक हादसा हो गया।
हादसे के बाद स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और एनडीआरएफ टीम तथा गोताखोरों की मदद से बचाव कार्य शुरू किया। अभी तक एक युवक का शव बरामद किया गया है जबकि बाकी दो की तलाश जारी है। गोताखोर बचे हुए युवक और युवती को खोजने के लिए कड़ी मशक्कत कर रहे हैं।
यह हादसा एक बार फिर से घाटों पर सुरक्षा की अनदेखी और सेल्फी लेने के दौरान होने वाले खतरों की ओर ध्यान आकर्षित करता है। स्थानीय प्रशासन द्वारा सुरक्षा मानकों पर विचार करना आवश्यक हो गया है ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।