वाराणसी के थाना सिगरा क्षेत्र के वसुंधरा कॉलोनी में बुधवार को एक शॉर्ट सर्किट के कारण एसी में आग लग गई, जिससे घर का फर्नीचर, कपड़े, बिस्तर और अन्य सामान जलकर खाक हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वसुंधरा कॉलोनी निवासी हिमांशु पांडेय के मकान में अचानक शॉर्ट सर्किट के कारण आग भड़क उठी। आग ने देखते ही देखते पूरे कमरे को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया। घटना के बाद परिवार में अफरा-तफरी मच गई।
हिमांशु पांडेय ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी, जिसके बाद दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। राहत की बात यह है कि घटना में परिवार के किसी भी सदस्य के घायल होने की खबर नहीं है।
मौके पर पहुंची दमकल टीम ने आग के पीछे शॉर्ट सर्किट को प्राथमिक कारण बताया। घटना से परिवार को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। आग लगने की यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बन गई है।