
डीडीयू नगर में सोमवार को एक बड़ा हादसा उस समय हो गया जब एक युवक ट्रेन में सफर के दौरान सेल्फी लेने की कोशिश में संतुलन खो बैठा और नीचे गिर गया। युवक अपने दोस्तों संग हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस से जयपुर जा रहा था। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर मौजूद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक चलती ट्रेन के दरवाजे पर खड़ा होकर मोबाइल से सेल्फी ले रहा था। अचानक झटका लगने से उसका संतुलन बिगड़ गया और वह पटरी के किनारे जा गिरा। हादसे के बाद उसके साथी घबरा गए और तुरंत इसकी सूचना रेलवे सुरक्षा बल (RPF) को दी।
जानकारी मिलते ही डीडीयू नगर RPF की टीम घटनास्थल पर पहुंची और घायल युवक को तत्काल लोको अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों के अनुसार युवक को गंभीर चोटें आई हैं और उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। प्राथमिक उपचार के बाद उसे आगे बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर किए जाने की संभावना जताई जा रही है।
RPF अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन यात्रा के दौरान सुरक्षा नियमों का पालन करना हर यात्री की जिम्मेदारी है। खासकर दरवाजे पर खड़े होकर मोबाइल से वीडियो या फोटो लेना अत्यंत खतरनाक साबित हो सकता है। इस तरह की लापरवाही न सिर्फ व्यक्ति की जान के लिए खतरा बनती है, बल्कि अन्य यात्रियों को भी परेशानी में डाल सकती है।