घटनास्थल पर पहुँची पुलिस व फोरेंसिक टीम
वाराणसी -( काशीवार्ता)-राजातालाब स्थानीय थाना अंतर्गत कचहरिया गांव में सोमवार की भोर में आम के बगीचे में लगभग 32 वर्षीय कैलाश पटेल नामक युवक आम की पेड़ में रस्सी के सहारे फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।
पत्नी का रो रो कर बुरा हाल
घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पर ग्रामीणों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई व पत्नी आंचल पटेल सहित परिजनों का रो रो कर बुरा हाल ।घटना स्थल पर पहुंचे राजातालाब थाना प्रभारी अजीत कुमार वर्मा व फोरेंसिक टीम ने जब इस मामले में प्रभारी ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।
जल्द से जल्द घटना के मामले की खुलासा कर लिया जायेगा। पुलिस ने मृतक कैलाश पटेल की शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा।मिली जानकारी के अनुसार कचहरिया गांव निवासी राजगीर मिस्त्री बिरजू पटेल के दो पुत्रों में मृतक कैलाश पटेल छोटा था जिसको 4 वर्ष की एक पुत्री तान्या पटेल है। मृतक कैलाश पटेल गैस डिलीवरी का काम करता था। उक्त घटना को लेकर गांव में पसरा सन्नाटा मौत के मामले को लेकर गांव में तरह तरह की चर्चाएं। हालांकि स्थानिय पुलिस ने बतलाया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर अग्रिम कारवाई की जायेगी। अभी किसी के द्वारा कोई तहरीर नही मिला है।