जवान की पीठ पर छोटे बोतल में पानी होता है संकट काल में ही होता है इसका प्रयोग: ईला वर्मा

छात्र सैनिकों को प्रतिबंधित क्षेत्र से दूर रहने का निर्देश-ले.कर्नल राकेश रोशन

वाराणसी (काशीवार्ता)। किसी राष्ट्र को स्वस्थ रखने के लिए उस देश के नागरिकों का स्वस्थ होना जरूरी है। शिविर में हम स्वच्छता एवं स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देंगे। आज के दौर का सबसे बड़ा संकट जल संकट है। आने वाले वक्त में यह हमारी समस्या होगी। हमें अभी से इसके प्रति सजग होना होगा। फौज में प्रत्येक जवान की पीठ पर एक छोटे बोतल में पानी होता है। इस पानी का प्रयोग संकट काल में ही जवान करता है। जल संयोजन का यह एक बेहतर नमूना है। इसी प्रकार हमें भविष्य के लिए जल संयोजन करना होगा। उक्त बातें सनबीम सनसिटी करसड़ा में सौवीं बटालियन एनसीसी के दस दिवसीय शिविर के दौरान ले.कर्नल ईला वर्मा ने कही।

ए, बी व सी प्रमाण पत्र की तैयारी पर हमें अपने आपको विशेष रूप से केंद्रित करना होगा। इस दौरान पर्यावरण संरक्षण को सामाजिक कार्य से जोड़ते हुए पौधारोपण का कार्य भी किया जाएगा। प्रशासनिक अधिकारी ले.कर्नल राकेश रोशन ने कहा कि हमारा जागरूक रहना हमारे सुरक्षा की गारंटी होगी। शिविर में आने जाने वाले सभी व्यक्तियों पर नजर रखनी होगी। किसी भी दुर्घटना से बचने के लिए अपने कैडेटों को प्रतिबंधित क्षेत्र से दूर रहने को कहा गया।

इस दौरान लेफ्टिनेंट उषा बालचंदानी, सारनाथ सिंह, मयंक सिंह, चीफ ऑफिसर एलबी सिंह, थर्ड ऑफिसर राजकुमार जायसवाल, सीटीओ गिरीश गोधानी, सूबेदार मेजर काना राम, सूबेदार पंचम सिंह सहित समस्त पीआई स्टाफ एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। उक्त जानकारी मीडिया सहायक मेजर डॉ.अरविंद कुमार सिंह ने दी।

TOP

You cannot copy content of this page