जिलाधिकारी की अध्यक्षता में अभियोजन कार्यों की समीक्षा बैठक आहूत

लंबित मामलों को जल्द निपटाने, दोषसिद्धि दर बढ़ाने, गवाहों की उपस्थिति सुनिश्चित करने और गंभीर मामलों में प्रभावी पैरवी के निर्देश

अधिक से अधिक मामलों में दोषियों को सजा दिलाने के लिए प्रभावी पैरवी करने पर जोर

गंभीर प्रकृति के मामलों और महिला अपराधों में विशेष ध्यान देने और प्रभावी पैरवी करने के निर्देश

वाराणसी। जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में अभियोजन कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में लंबित मामलों को जल्द निपटाने, दोषसिद्धि दर बढ़ाने, गवाहों की उपस्थिति सुनिश्चित करने और गंभीर मामलों में प्रभावी पैरवी के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने सभी लंबित मामलों को जल्द से जल्द निपटाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक मामलों में दोषियों को सजा दिलाने के लिए प्रभावी पैरवी करने पर जोर दिया।

जिलाधिकारी ने गंभीर प्रकृति के मामलों और महिला अपराधों में विशेष ध्यान देने और प्रभावी पैरवी करने के निर्देश दिए गए। पाक्सो एक्ट के मुकदमों में विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर बल दिया गया। उन्होंने सभी अधिकारियों और अधिवक्ताओं से अभियोजन के काम को गंभीरता से लेने की निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त कार्यवाही E-PROCEQUTION पोर्टल पर अपलोड करने और यदि एससी एसटी सुलह हो रहे हैं तो COMPENSATION के धनराशि आवश्यक रूप से नियमानुसार वापस कराने को निर्देशित किया।

TOP

You cannot copy content of this page