मृतक की फ़ाइल फ़ोटो
चंदौली(काशीवार्ता)। जनपद के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मनियारपुर गांव में बीती रात अपने घर के बरामदे में सो रहे पिता-पुत्र दोनों को जहरीले सांप ने डंस लिया। जिससे पुत्र की मौके पर ही हृदयविदारक मौत हो गई। वहीं पिता का ईलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुत्र की हुई मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है।
जानकारी के अनुसार सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मनियारपुर गांव निवासी राजकुमार अपने 12 वर्षीय पुत्र राजविजय के साथ घर के बरामदे में सो रहे थे। इसी दौरान देर रात्रि जहरीले सांप ने पिता-पुत्र दोनों को डंस लिया। जिससे दोनों की हालत बिगड़ने लगी। घर में चीख-पुकार मच गया। शोर सुनकर आसपास के घरों से लोग दौड़े हुए उनके घर पहुंचे और परिजनों के साथ मिलकर दोनों को अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने जांचोंपरांत राजविजय को मृत घोषित कर दिया। वहीं राजकुमार का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। इस बाबत सकलडीहा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया की शासन के निर्देशानुसार जो भी सहायता नियत है वह उन्हें उपलब्ध करायी जाएगी। फिलहाल पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।