
मीरजापुर, 27 अगस्त 2024 – विन्ध्याचल क्षेत्र के विकास के दूसरे चरण के अंतर्गत कालीखोह, अष्टभुजा और विन्ध्याचल मार्ग पर होने वाले कार्यों पर चर्चा करने के लिए जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में पटेंगरा नाला से जायसवाल धर्मशाला होते हुए सुलभ शौचालय तक, कालीखोह और अष्टभुजा की ओर जाने वाले मार्ग पर मुख्य गेट के निर्माण और तीनों मंदिरों के प्रमुख मार्गों पर शौचालय, पार्किंग, और पेयजल सुविधाओं की व्यवस्था पर विस्तार से विचार किया गया।
इसके अलावा, इन क्षेत्रों में विकास कार्यों से प्रभावित होने वाले व्यक्तियों के मुआवजे के बारे में जानकारी दी गई और उनकी आपत्तियों को सुनकर जिलाधिकारी ने निराकरण किया। जिलाधिकारी ने बताया कि सड़कों के चौड़ीकरण, प्राइवेट और सरकारी बस अड्डों के निर्माण के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में भूमि सर्किल रेट के चार गुना और शहरी क्षेत्रों में सर्किल रेट के आधार पर मुआवजा दिया जाएगा।