खजूरी तिराहे पर लोडेड ट्रक डिवाइडर से टकराया, बड़ा हादसा टला

वाराणसी। थाना लालपुर पांडेयपुर क्षेत्र के खजूरी तिराहे स्थित पेट्रोल पंप के सामने आज रात्रि 3:30 बजे एक लोडेड आयसर ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया।चालक अरुण कुमार, निवासी अयोध्या, ने बताया कि वह पंजाब से बनारस टायर लेकर चौकाघाट जा रहा था। रास्ते में एक ट्रक को बचाने के प्रयास में उसकी गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर के बाद ट्रक का स्टीयरिंग फेल, कमानी टूट गई और बायां शीशा क्षतिग्रस्त हो गया।ट्रक मालिक उमाशंकर पाल, निवासी फैजाबाद, को सूचना दे दी गई है। यदि समय रहते गाड़ी को नहीं हटाया गया तो जाम की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।

TOP

You cannot copy content of this page