कांवरियों को ट्रेन में बैठाकर सकुशल रवाना करने में जीआरपी और आरपीएफ के छूट रहे पसीने
दीनदयाल नगर(चंदौली)काशीवार्ता। श्रावण मास के चौथे सोमवार को झारखंड के देवघर जिले में स्थित बाबा बैजनाथ धाम ज्योतिर्लिंग जलाभिषेक के लिए स्थानीय डीडीयू जंक्शन रेलवे स्टेशन पर शनिवार को भी भारी भीड़ उमड़ी। भोलेनाथ के भक्तों की भारी भीड़ को नियंत्रित करने व उन्हें सकुशल ट्रेनों में बैठाने को लेकर रेलवे सुरक्षा तंत्र के पसीने छूट रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार को कांवरियों के उमड़े रेला को आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत व जीआरपी प्रभारी निरीक्षक सुरेश सिंह के नेतृत्व में सुरक्षा बलों ने 13484 डाउन फरक्का एक्सप्रेस में हजारों कांवरियों को सुल्तानगंज जाने के लिए कड़ी मशक्कत कर सकुशल ट्रेन में बैठाकर गंतव्य के लिए रवाना किया। बताते चलें कि कांवरिये पहले सुल्तानगंज जाते हैं वहां से गंगाजल लेकर लगभग 100 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर देवघर स्थित बाबा बैजनाथधाम पहुंचकर जलाभिषेक करते हैं। जनपद व आसपास के क्षेत्रों से अचानक आ रहे कांवरियों द्वारा लगातार बाबा के जयकारे से पूरा स्टेशन परिसर गुंजायमान हो रहा है। ट्रेन के आते ही बोल बम के उद्घोष से वातावरण शिवमय हो जा रहा है। हालांकि ट्रेन में चढ़ने के लिए आपाधापी मच रही है। लेकिन जीआरपी व आरपीएफ के जवान स्वयं सभी कांवरियों को सुरक्षित बैठाने में मदद कर जब यह देख ले रहे हैं कि सभी लोग चढ़ चुके हैं तब ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना कराया जा रहा है। ट्रेन के सुरक्षित चले जाने पर रेलवे सुरक्षा तंत्र ने राहत की सांस ले तो जरूर रहे होते लेकिन कुछ ही देर में पुनः किसी दूसरी ट्रेन में सवार होने के लिए कांवरिये के पहुंचने से यह कार्यक्रम पूरा दिन चल रहा है।