
सारनाथ, वाराणसी। सावन माह के पहले सोमवार को संपूर्ण काशी भोलेनाथ की भक्ति में लीन नजर आई। इसी क्रम में सारनाथ स्थित प्रमुख शिव मंदिर सारंगनाथ महादेव मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। भक्तजन लंबी कतारों में लगकर बाबा के दर्शन एवं जलाभिषेक हेतु अपनी बारी का इंतजार करते दिखे।
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इस मंदिर की विशेषता यह है कि यहां एक अर्घ्य में दो शिवलिंग विराजमान हैं, जिसे अद्भुत और दुर्लभ माना जाता है। मान्यता है कि सावन माह में भगवान शिव स्वयं देवी पार्वती संग अपने साले सारंगनाथ के यहां पधारे थे और कुछ समय यहां निवास किया था। इस कारण यहां शिव और सारंगनाथ दोनों की संयुक्त पूजा होती है।
आज सुबह से ही महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग एवं अन्य श्रद्धालु बड़ी आस्था के साथ दर्शन के लिए उपस्थित हुए। मंदिर परिसर एवं उसके आसपास श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए सादी वर्दी में पुलिसकर्मी तथा महिला पुलिस बल तैनात रहे। वहीं मंदिर के बाहर मेले का आयोजन हुआ, जिसमें महिलाएं व बच्चे खरीदारी करते हुए देखे गए। श्रद्धा और उल्लास से परिपूर्ण इस दृश्य ने सावन के पहले सोमवार को और भी पावन बना दिया।