
ट्रक के उड़े परखच्चे, चालक फरार, दो दुकानों से लाखों के नुकसान
लोहता : एक बार फिर लोहता में रफ्तार का कहर देखने को मिला है। भदोही की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक लोहता क्षेत्र के वाराणसी भदोही मार्ग धामरिया के पास दो चिकन की दुकान में जा घुसा,हादसे में ट्रक के परखच्चे उड़ गए,और दुकान को नुकसान हुआ है। वहीं ट्रक चालक फरार हो गया है।
हादसा आज मंगलवार रात करीब तीन बजे का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक ट्रक UP 61 T 7619 भदोही से वाराणसी जा रहा था, इस दौरान ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गया और धमरिया मजार के पास चिकन दुकान को तोड़ते हुए हाइटेंशन की तार की खंबे से टकरा गया। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना दुकान मालिक को दिया। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक को दुकान से बाहर निकाला,और दुकान संचालक से नुकसान की जानकारी लिया।
दुकान संचालक को हुआ एक लाख नुकसान
दुकान संचालक आफताब आलम धामरिया निवासी व मैनुद्दीन ने पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए बताया कि दोनों दुकान के दिवाल हिल गए है और ज्यादातर समान टूट गए, कुल 1 लाख 22 हजार का नुकसान हुआ है। वहीं ट्रक मालिक और दुकान मालिक से नुकसान की भरपाई की बातचीत चल रही है।