
वाराणसी(काशीवार्ता)।सोमवार को वाराणसी के बी.एल.डब्ल्यू (बनारस लोकोमोटिव वर्क्स) से श्री राम चंद्र जी की भव्य बारात निकाली गई, जो पूरे क्षेत्र में उत्साह और धार्मिक उल्लास का प्रतीक बनी। बारात में भगवान राम के साथ उनके भाई लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न और अन्य बाराती भी शामिल थे। यह शोभायात्रा बड़ी धूमधाम से निकाली गई, जिसमें गाजे-बाजे, ढोल-नगाड़े और आकर्षक लाइट्स का विशेष योगदान रहा।

बारात का मार्ग बी.एल.डब्ल्यू से प्रारंभ होकर भूलनपुर स्टेशन, नाथूपुर चौराहा, गुमटी मार्केट, छोटे अस्पताल, और कंडवा से होते हुए रंगशाला बी.एल.डब्ल्यू तक पहुंचा। पूरे मार्ग पर लोगों ने पुष्पवर्षा कर बारात का स्वागत किया। इस अद्भुत दृश्य को देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। बारात में सजावट और लाइटिंग ने माहौल को और भी मनमोहक बना दिया, जिससे पूरा क्षेत्र एक आध्यात्मिक वातावरण में रंग गया।
हालांकि कुछ महिलाएं बारात से असंतुष्ट होकर वापस लौट गईं। यह घटना आयोजन के माहौल में एक छोटी सी खलल डालने वाली साबित हुई। बावजूद इसके, बारात का समापन सफलता पूर्वक हुआ और श्री राम चंद्र जी की शोभायात्रा ने पूरे क्षेत्र को भक्तिमय बना दिया।
इस प्रकार, श्री राम चंद्र जी की यह भव्य बारात उत्साह और उल्लास से परिपूर्ण रही।
