हिन्द कान्वेंट एनुअल स्पोर्ट्स मीट में दिखी एक भारत–श्रेष्ठ भारत की झलक

वाराणसी। जीटी रोड महेशपुर स्थित हिन्द कान्वेंट स्कूल के मैदान पर रविवार को एनुअल स्पोर्ट्स मीट 2025–26 का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर खेल और संस्कृति का ऐसा संगम देखने को मिला, जिसने देश की विविधता और एकता की भावना को जीवंत कर दिया। पूरे कार्यक्रम में उत्साह, अनुशासन और खेल भावना साफ झलकती रही।

खेल प्रतियोगिताओं में छात्रों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। बैडमिंटन, शतरंज, क्रिकेट, टेबल टेनिस, कबड्डी, योग, स्किपिंग रोप, हैंडबॉल सहित विभिन्न खेलों के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। आयोजकों ने बच्चों की सुरक्षा, सुविधा और सुव्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता दी, जिससे प्रतियोगिताएं सुचारु रूप से संपन्न हो सकीं।

खेलों के साथ आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों का खासा ध्यान खींचा। छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रांतों, भाषाओं और संस्कृतियों से जुड़े कार्यक्रम प्रस्तुत कर “एक भारत–श्रेष्ठ भारत” की भावना को प्रभावशाली ढंग से मंच पर उतारा। हर प्रस्तुति में आत्मविश्वास, मेहनत और समर्पण साफ दिखाई दिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रामाश्रय पटेल, वाराणसी जिले की मिशन शक्ति प्रभारी रंजना उपाध्याय, मंडुवाडीह थाने की मिशन शक्ति प्रभारी उपनिरीक्षक खुशबू सिंह, प्रदेश सचिव अभिषेक यादव और जिलाध्यक्ष रघुवर दास विश्वकर्मा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।

मुख्य अतिथि रामाश्रय पटेल ने कहा कि हिन्द कान्वेंट स्कूल द्वारा हर वर्ष आयोजित होने वाला यह एनुअल स्पोर्ट्स मीट बच्चों में खेल प्रतिभा को निखारने के साथ-साथ अनुशासन, टीम भावना और राष्ट्रीय एकजुटता का मजबूत संदेश देता है। यह आयोजन भविष्य के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को तैयार करने की दिशा में एक प्रेरणादायी कदम है।

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव एवं हिन्द कान्वेंट स्कूल के निदेशक नरेंद्र शर्मा ने कहा कि खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए। हार और जीत खेल का हिस्सा हैं, लेकिन सच्चा खिलाड़ी वही है जो स्वस्थ प्रतिस्पर्धा से सीख लेता है। खेल न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है, बल्कि मानसिक विकास में भी अहम भूमिका निभाता है।

कार्यक्रम में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के पदाधिकारी, पुलिस प्रशासन के अधिकारी, जनप्रतिनिधि, विद्यालय के शिक्षकगण, अभिभावक और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। सभी ने इस आयोजन की सराहना करते हुए इसे विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया।

TOP

You cannot copy content of this page