प्रधानाचार्यों का एक प्रतिनिधिमंडल नवागत जिला विद्यालय निरीक्षक भोलेंद्र कुमार सिंह तथा संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ दिनेश सिंह से मिला

आज दिनांक 24/06/2025 को प्रधानाचार्य परिषद वाराणसी के नेतृत्व में प्रधानाचार्यों का एक प्रतिनिधिमंडल नवागत जिला विद्यालय निरीक्षक भोलेंद्र कुमार सिंह तथा संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ दिनेश सिंह से मिला । दोनों अधिकारियों का उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद वाराणसी की तरफ से सम्मान किया गया। इसके साथ वाराणसी जनपद स्थित माध्यमिक विद्यालयों से संबंधित समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया । दोनों अधिकारियों ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि प्रधानाचार्यों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा। वाराणसी जनपद के माध्यमिक विद्यालयों में पठन-पाठन का एक स्वस्थ वातावरण कैसे तैयार हो इस पर विस्तृत चर्चा हुई। प्रतिनिधिमंडल में उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद वाराणसी के अध्यक्ष डॉक्टर चारू चंद्र त्रिपाठी, डॉ चंद्रमणि सिंह, डॉक्टर श्री प्रकाश सिंह, डॉ उमेश कुमार सिंह, डॉक्टर आनंद प्रभा सिंह, डॉ प्रियंका तिवारी, नीति सिंह सहित लगभग 50 प्रधानाचार्य उपस्थित थे।

TOP

You cannot copy content of this page