शनिवार शाम से मंगलवार सुबह तक रूट डायवर्जन, इन मार्गों पर नहीं चलेंगे वाहन
वाराणसी-(काशीवार्ता)- सावन के दूसरे सोमवार को शिव भक्तों की भीड़ काशी में उमड़ेगी। कांवड़ियों के साथ ही देख-विदेश के भक्त बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचेंगे। ऐसे में सुगम यातायात को लेकर ट्रैफिक पुलिस अलर्ट हो गई है। शनिवार शाम 8 बजे से मंगलवार की सुबह तक जिले में रूट डायवर्जन लागू रहेगा। वहीं सात मार्ग नो व्हीकल जोन रहेंगे।
ये मार्ग नो व्हीकल जोन
होटल ब्रॉडवे से अग्रवाल रेडियो, सोनारपुरा से मदनपुरा-गोदौलिया तक।
बेनिया से रामापुर से खारी कुंआ से जंगमबाड़ी से गोदौलिया।
पियरी चौकी से बेनिया तिराहा।
गुरुबाग तिराहा से लक्सा से रामापुरा तक।
लंका से सामने घाट तक।
सूजाबाद से भदऊचुंगी से विश्वेश्वरगंज से मैदागिन तक।
सावन सोमवार के मद्देजनर शनिवार से मंगलवार सुबह तक जिले में बाहर से आने वाले भारी वाहनों का प्रवेश भी प्रतिबंधित रहेगा। वहीं चांदपुर चौराहे से मोहनसराय तक शनिवार की रात 8 बजे से मंगलवार की सुबह 8 बजे तक किसी भी वाहन का संचालन नहीं होगा। ऑटो, ई-रिक्शा गोलगड्डा तिराहा से लकड़ीमंडी से संपूर्णानंद से लहुराबीर से कबीरचौरा से मैदागिन से विश्वेश्वरगंज से गोलगड्डा तिराहा से पुनः चौकाघाट की ओर लौट जाएंगे।