वाराणसी में सपा नेता पर हुए हमले में वांछित एक लाख के इनामिया अंकित यादव को STF ने हलकी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। दशाश्वमेध थानाक्षेत्र में दर्ज मुकदमें पर फरार आरोपी पर पुलिस ने एक लाख का इनाम रखा था
STF ने उसे अन्नपूर्णानगर काॅलोनी थाना पाकुर नगर कोतवाली जनपद पाकुर (झारखंड) से गिरफ्तार किया है। उसे कल कोर्ट में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर वाराणसी लेकर आया जाएगा।
30 जून को गोली चलाकर मचाई थी दहशत, 3 हुए थे घायल
UPSTF ने वाराणसी के दशाश्वमेध थानाक्षेत्र के मीरगंज मोहल्ले में 30 जून की दोपहर 20 से 25 की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने दिनेश यादव के घर पर हमला बोला था। इसमें गोली चलाई गई थी जिसमें 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। इस मामले में वांछित अंकित यादव को यूपी एसटीएफ ने झारखंड से गिरफ्तार कर लिया। अंकित यादव इस मामले में मुख्य आरोपी था और उसने अपने प्रतिद्वंदी दिनेश यादव के घर हमला बोला था। इसके बाद से फरार था।
एक लाख का घोषित हुआ इनाम, ढूंढ रही थी UPSTF
वांछित अंकित पर यूपी पुलिस ने एक लाख रुपए का इनाम अंकित यादव पर घोषित किया था। इसके बाद यूपी एसटीएफ लगातार सर्विलांस और मुखबिरों से अंकित को ढूंढने में लगी थी। इसी दौरान सर्विलांस के जरिए अंकित के झारखंड में होने की बात पता चली थी। इसपर जांच करवाई गई तो अंकित झारखण्ड के पाकुर जनपद में पाया गया।
छापेमारी करके एसटीएफ ने पकड़ा
इसपर एसटीएफ की टीम ने पाकुर जनपद की पुलिस से संपर्क साधा। इसके बाद अंकित को सर्विलासँ की सहायता से अन्नपूर्णानगर काॅलोनी थाना पाकुर नगर कोतवाली जनपद पाकुर (झारखंड) से गिरफ्तार कर लिया। उसे गिरफ्तार कर नजदीकी थाने में पेश किया गया है। जहां से ट्रांजिट रिमांड पर लेकर यूपी पुलिस और एसटीएफ की टीम वाराणसी लेकर आएगी।
मनबढ़ लड़कों का चलाता है गैंग
पुलिस रिकार्ड और पूछताछ में सामने आया कि अंकित यादव एक मनबढ किस्म का दबंग अपराधी है। इसका अपने क्षेत्र के कुछ मनबढ किस्म के लड़कों का एक गैंग बनाया है। यह गैंग आस-पास को लोगों से वसूली आदि का काम करता है। आस-पास के लोगों में इसका इतना भय है कि लोग इसकी शिकायत पुलिस से करने में डरते थे। इसके विरूद्ध मारपीट आदि के कई मुकदमें पंजीकृत हैं।