देव दीपावली पर काशी तैयार, घाटों पर सुरक्षा और भव्यता का संगम

वाराणसी में देव दीपावली को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। गंगा घाटों को दुल्हन की तरह सजाया गया है। कल कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर लाखों श्रद्धालु गंगा स्नान करेंगे और शाम को दीपों की रोशनी में काशी जगमगाएगी। माना जाता है कि देव दीपावली के दिन सभी देवता स्वयं काशी आते हैं, इसलिए इस पर्व का धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व अत्यंत विशेष है।

घाटों पर आने वाले नाविक समाज ने बताया कि इस बार भी गंगा में 5000 से अधिक नावों का संचालन होगा। सभी नौकाएं सुरक्षा कवच के साथ चलाई जाएंगी और हर यात्री को लाइफ जैकेट पहनाना अनिवार्य किया गया है। नाविकों का कहना है कि पिछले 15 दिनों से ही अधिकतर नौकाओं की बुकिंग पूरी हो चुकी है। कई लोगों ने ऑनलाइन माध्यम से बुकिंग कराई है ताकि उन्हें घाटों से देव दीपावली का नजारा देखने का अवसर मिल सके।

पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। हर नाव और घाट पर निगरानी के लिए पुलिस बल तैनात रहेगा। प्रशासन ने स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं कि कोई भी नाविक बिना सुरक्षा मानकों का पालन किए नौका संचालन नहीं करेगा। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

देव दीपावली की रात काशी का हर घाट दीपों से जगमगाता है और ऐसा दृश्य बनता है मानो धरती पर स्वर्ग उतर आया हो। देश के कोने-कोने से श्रद्धालु इस अद्भुत दृश्य को देखने वाराणसी पहुंचते हैं। इस बार भी उम्मीद है कि काशी की देव दीपावली अपने पूरे वैभव और श्रद्धा के साथ लोगों के हृदय को आलोकित करेगी।

TOP

You cannot copy content of this page