अयोध्या से बिहार लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बस खड़ी ट्रक से टकराई, चालक समेत इतने लोगों की मौत

न्यूज़ डेस्क। गाजीपुर जनपद में सोमवार सुबह एक भीषण हादसा हो गया। बिहार के रहने वाले श्रद्धालुओं से भरी एक बस पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर खड़ी ट्रक से जा टकराई। इस हादसे में बस चालक समेत कुछ सवारियों की मौत हो गई। वहीं हादसे में घायल लोगों को अस्पताल में पहुंचाया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। घायलों से बातचीत करने के साथ ही उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है। प्राथमिक सूचना अनुसार भोजपुर बिहार के रहने वाले करीब 40 से 45 लोग एक टूरिस्ट बस से अयोध्या में राम मंदिर में दर्शन करने के लिए गए थे। राम मंदिर में दर्शन करने के लिए बस से सभी श्रद्धालु वापस लौट रहे थे।

सोमवार सुबह 5 बजे के करीब श्रद्धालुओं को लेकर बस गाजीपुर में पहुंची थी। गाजीपुर के कासिमाबाद थाना क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर बस पहुंची थी इसी दौरान पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर किनारे एक ट्रक चालक ट्रक खड़ा कर दिया था। तेज रफ्तार बस ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और चालक समेत आगे बैठे लोग उसी में फंस गए। तेज धमाका सुनने के बाद आसपास के लोग तत्काल मौके पर पहुंचे और बस में फंसे लोगों को बाहर निकालने के साथ ही पुलिस को सूचना दिया।

सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची उसके बाद बस में फंसे लोगों को निकाला गया जिसमें चालक समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। करीब 10 लोग घायल थे जिन्हें एंबुलेंस से गाजीपुर और मऊ जनपद के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद अन्य श्रद्धालुओं और मरने वाले श्रद्धालुओं के पास से मिले पहचान पत्र के आधार पर पुलिस द्वारा उनके परिजनों को सूचना दे दिया गया है। कुछ लोगों के परिजन गाजीपुर पहुंच भी गए हैं।

TOP

You cannot copy content of this page