टक्कर से नीचे गिरे बाइक सवार को पिकअप ने रौंदा,बाइक सवार दुकानदार की मौत

चंदौली कोतवाली क्षेत्रअंतर्गत दिवाकलपुर गांव के समीप एक द्रुत गति से जा रही एक अज्ञात पिकअप ने बाइक सवार व्यापारी को दुकान पर जाते समय टक्कर मार दी और उसे रौंदते हुए फरार हो गया। जिससे व्यापारी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। आसपास के लोगों की सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक सदर थाना क्षेत्र के दिवाकलपुर गांव के समीप धनाऊ गांव के निवासी संजय सिंह घर से सकलडीहा स्टेशन स्थित अपने दुकान के लिए निकले थे और पौरा पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भराने जा रहे थे। उसी समय नई बाजार की तरफ जा रही तेज रफ्तार पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिर गया और पिकअप उसके सिर पर चढ़ते हुए चली गई। वहीं चालक पिकअप लेकर सकलडीहा स्टेशन की तरफ भाग गया। इस घटना के बाद आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी। टक्कर मारने वाले पिकअप की भी पहचान आसपास के लोगों ने कर ली है। बताया जा रहा है कि दुर्घटना में शामिल पिकअप डीघवट गांव की है। इस बाबत सदर सीओ राजेश कुमार राय ने बताया कि घटनास्थल सदर कोतवाली क्षेत्र में है। खबर भेजे जाने तक पुलिस मौके पर पहुंच चुकी थी और शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई।

TOP

You cannot copy content of this page