एनडीआरएफ जवान की सतर्कता से बची 13 वर्षीय बालक की जानवाराणसी के मीर घाट पर गंगा स्नान के दौरान हुआ हादसा, जवान ने दिखाई बहादुरी

वाराणसी, 27 जून 2025 – आज मीर घाट पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया जब रायबरेली निवासी 13 वर्षीय प्रतीक अग्रहरि गंगा स्नान के दौरान अचानक गहरे पानी में चले गए। प्रतीक अपने पिता राजेश अग्रहरि के साथ वाराणसी आए थे और मीर घाट पर स्नान कर रहे थे। घाट पर काफी भीड़ थी और लोग सावन माह में गंगा स्नान के लिए उमड़े हुए थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, प्रतीक खेलते-खेलते गंगा के बीच की ओर बढ़ गए और देखते ही देखते गहरे पानी में डूबने लगे। घाट पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। लेकिन सौभाग्यवश, पास ही तैनात राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) के एक सतर्क जवान ने तुरंत स्थिति की गंभीरता को भांप लिया। जवान ने बिना किसी देरी के अपनी जान की परवाह किए बिना गंगा में छलांग लगा दी।

जवान ने कुछ ही पलों में प्रतीक तक पहुँचकर उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया। बाहर आते ही प्रतीक को प्राथमिक उपचार दिया गया। अब उसकी हालत पूरी तरह सामान्य है और परिवार सहित वह सुरक्षित है।

इस घटना से एनडीआरएफ की तत्परता, बहादुरी और सेवा भावना का एक बार फिर प्रमाण मिला है। स्थानीय लोगों और पर्यटकों ने जवान की जमकर सराहना की। परिजनों ने भावुक होते हुए एनडीआरएफ को तहेदिल से धन्यवाद दिया।

यह घटना बताती है कि घाटों पर तैनात सुरक्षा बल किस तरह आम जनता की सुरक्षा के लिए हमेशा मुस्तैद रहते हैं। अगर एनडीआरएफ जवान समय रहते हस्तक्षेप न करते, तो एक मासूम की जान जा सकती थी।

TOP

You cannot copy content of this page