चंदौली(काशीवार्ता)। जनपदीय पुलिस ने शराब की दुकानों के आस पास व सार्वजनिक स्थानों पर नशेबाजी करने वालों को खिलाफ मंगलवार की रात्रि की गई चेकिंग के दौरान कुल 74 शराबियों के विरूद्ध कार्रवाई की गई। जिससे शराबियों में हड़कम्प मच गया। विदित हो कि एसपी आदित्य लांग्हे के निर्देश पर सड़क पर, कार में, सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीना या फिर शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ लगातार चेकिंग की जा रही है। इसी क्रम में बीती रात विभिन्न थानाक्षेत्रों में की गई पुलिसिया करवाई में कुल 74 शराबी पकड़े गये जिनके विरुद्ध बी.एन.एस 292 के तहत विधिक कार्रवाई की गई। जिससे शराबियों में हड़कंप मच गया।