10 करोड़ 11 लाख 72 हजार के लागत से बने 72 सड़कों का किया लोकार्पण

होली मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन

वाराणसी -(काशीवार्ता)- रोहनिया मड़ाव स्थित लान में विधायक रोहनिया डॉक्टर सुनील पटेल द्वारा रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के विकास की कड़ी में अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए 10 करोड़ 11 लाख 72 हजार के लागत से बने 72 नवीन सड़कों का लोकार्पण किया गया। विधायक द्वारा भगत सिंह की जयंती पर पुष्प अर्पित किया गया कार्यक्रम में उपस्थित आम जनमानस व कार्यकर्ताओं का होली मिलन समारोह मे फूलों की पंखुड़ियो के साथ होली खेलकर सभी को शुभकामना प्रेषित किये और वहा उपस्थित जनता व कार्यकर्ता को अंग वस्त्र भी भेंट किया गया उपस्थित विधायक ने अपने संवाद में जनता से कहा मुझे जब से रोहनिया विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी मिली है मैं एक जनप्रतिनिधि होने के नाते उनके द्वारा जो भी मुझे कार्य दिया जाता है उसको मैं उचित फोरम तक ले जाने का कार्य करता हूं और जो भी कार्य दिए जाते हैं उसकी पूरी तन्मयता से अपने विधानसभा क्षेत्र में सड़क का कार्य हो विद्यालय का कार्य हो पॉलिटेक्निक कॉलेज की योजना हो स्ट्रीट लाइट सोलर लाइट की योजना, या पर्यटन के क्षेत्र में सुंदरीकरण का कार्य हो।सभी कार्यों को अपने विधानसभा क्षेत्र रोहनिया में करने का कार्य करता हूं और क्षेत्र की जो भी जन समस्या होती है उसको अपने रोहनिया विधानसभा में स्थित कनेरी कार्यालय पर उनके सुख-दुख का भी सुनने का कार्य करता हूं उन्होंने आगामी अपने कार्य योजना को भी बताया की कुछ जल्द और भी बड़े कार्य होने हैं जिसे जल्द ही शिलान्यास होगा कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी, अपना दल एस, निषाद पार्टी सुभाषपा के प्रदेश के जिला व विधानसभा कार्यकर्ता गण, प्रधान गण के साथ अपना दल के राष्ट्रीय सचिव अजीत पटेल, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ महेंद्र पटेल,श्याम नारायण पटेल, महेंद्र शर्मा,क्षेत्रीय अध्यक्ष नरेंद्र पटेल, प्रदेश सचिव सोनू सिंह, धीरेंद्र सिंह सोनू प्रदेश उपाध्यक्ष, आनंद पटेल, सुनीता पटेल रीना वर्मा मानस सिंह, विधानसभा अध्यक्ष बसंत लाल पटेल, जोन अध्यक्ष डॉ प्रेम पटेल, चंद्रशेखर पटेल, आदर्श पटेल के साथ पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी, मौजूद रहे। मंच का संचालन जोन अध्यक्ष दिनेश पटेल ने किया।

TOP

You cannot copy content of this page