
रेनुकूट/सोनभद्र।
आगामी 6 जुलाई दिन रविवार को मुस्लिम धर्म का गमगीन तेहवार मोहर्रमुल हराम यानी मोहर्रम को सकुशल एवम शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराए जाने हेतु जनपद सोनभद्र के पिपरी सर्कल के डिप्टी एसपी अमित कुमार के द्वारा सर्किल अंतर्गत सभी थानों पर मुस्लिम समाज के लोगो के साथ मीटिंग की गई ।
आज उर्दू कैलेंडर के हिसाब से 7 तारीख है , और आज रेनुकूट में मुस्लिम समाज के लोगों के द्वारा दुलदुल घोड़े को तैयार करके यह गमगीन जुलूस निकाला गया । इस अवसर पर मातमी जथ्था के द्वारा कर्बला के शहीदों की याद में सीना जऩी कर अपना गम और आस्था प्रकट किया गया ।
यह दुलदुल रेनुकूट दर्जी मार्किट के ठीक सामने पूर्व के भाँति मरहूम कुद्दूस कुरैसी के निवास से निकल कर मुख्य सड़क पर हॉस्पिटल मोड़ से होते हुए दर्जी मार्केट इमाम चौक पर गया , तत्पश्चात सब्जी मंडी नसीम वारसी के यहाँ इमाम बाड़े से होकर मुख्य मार्ग पर मुख्य चौराहा , शिवा पार्क , चाचा कॉलोनी होते हुए मूर्धवा रेमंड शोरूम के करीब नज़ीर खान के यहाँ इमाम बाड़े से होते हुए , मूर्धवा वी मार्ट के सामने उस्मान कुरैसी के यहाँ इमाम बाड़े पर हाजिरी लगाते हुए , वापस हुआ , इस जलूस में शामिल लोग , अलम और झंडे लिए हुए दिखे। जुलूस का मुख्य आकर्षण दुलदुल घोड़ा रहा , जिसके माध्यम से हजरत इमाम हुसैन के साथ हुई घटना के प्रतीक स्वरूप श्रद्धा के साथ दरसाया गया था , लोगों ने रास्ते भर इमाम हुसैन की कुर्बानी को याद करते हुए मातमी नग्मों और नारों के साथ वातावरण को गमगीन कर दिया ,इस जलूस में सोनू कुरैसी , जावेद कुरैसी , सेख जलालुद्दीन , हारिस कुरैसी , वारिस कुरैसी , शेरू खान ,नसीम वारसी , असफाक कुरैसी ,रियाज़ कुरैसी ,कमल ,सद्दाम मसूरी ,ताहिर ,सोनू खान, चाँद खान, सर्फराज़ कुरैसी ,आसिफ के साथ साथ भारी संख्या में स्थानीय लोग और श्रद्धालु इस जुलूस में शामिल हुए। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने इसमें भागीदारी की और शहीद-ए-कर्बला को श्रद्धांजलि अर्पित की, जुलूस के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे, डिप्टी एसपी अमित कुमार के निर्देशन में चौकी प्रभारी राजेश जी चौबे पुलिस फ़ोर्स ,एवम पीएसी बल के साथ ग्राउंड ज़ीरो पर सुरक्षा व्यवस्था संभालते दिखे ।