वाराणसी-(काशीवार्ता)-आगामी लोलार्क कुंड स्नान पर्व पर आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ और सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने विशेष यातायात और सुरक्षा प्लान तैयार किया है। पर्व के दौरान लोलार्क कुंड की ओर जाने वाले छह मार्गों को नो-व्हीकल जोन घोषित किया जाएगा। साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए वैकल्पिक मार्ग तय किए गए हैं, जिनकी जानकारी पर्चों और सोशल मीडिया के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी। अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था व मुख्यालय) शिवहरी मीना ने स्थल का निरीक्षण किया और सभी तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि चौराहों, संवेदनशील स्थानों और पार्किंग स्थलों पर अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल, पीएसी, महिला पुलिसकर्मी और सादे कपड़ों में खुफिया कर्मियों की भी तैनाती की जाएगी। लोलार्क कुंड पूरे क्षेत्र की निगरानी सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों से की जाएगी। कंट्रोल रूम से सभी गतिविधियों की लाइव मॉनिटरिंग होगी। लोलार्क कुंड और आसपास के मार्गों पर बैरिकेडिंग, अतिक्रमण हटाने, सफाई व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण, महिला पुलिस की तैनाती, पार्किंग प्रबंधन और तकनीकी निगरानी की विशेष व्यवस्था की गई है। आपातकालीन सेवाएं भी अलर्ट किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT), बम निरोधक दस्ते, गोताखोर, जल पुलिस और फायर ब्रिगेड को अलर्ट मोड पर रखा गया है। संवेदनशील स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती के निर्देश भी दिए गए हैं।
श्रद्धालुओं की सुविधाओं पर विशेष जोर पर्व के दौरान भीड़ प्रबंधन के लिए प्रवेश और निकास मार्ग अलग-अलग निर्धारित किए जाएंगे। कुंड क्षेत्र में भीड़ अधिक होने पर रूट डायवर्जन और स्टेप बाय स्टेप एंट्री की व्यवस्था लागू की जाएगी। श्रद्धालुओं को दिशा-निर्देश देने के लिए पब्लिक एड्रेस सिस्टम (लाउडस्पीकर) और सूचना पट्ट लगाए जाएंगे।
महिला श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पर्याप्त संख्या में महिला पुलिसकर्मी, चेंजिंग रूम और प्राथमिक उपचार केंद्र की व्यवस्था की गई है। वहीं गुमशुदा बच्चों या व्यक्तियों की तलाश के लिए हेल्प डेस्क, गुमशुदगी काउंटर और अनाउंसमेंट सिस्टम की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। निरीक्षण के दौरान पुलिस उपायुक्त सुरक्षा, यातायात अनिल कुमार यादव, पुलिस उपायुक्त काशी जोन गौरव वंशवाल और अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन सरवणन टी. समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।