माँ ने लिखाई गुमशुदगी की रपट
दीनदयाल नगर(चंदौली)काशीवार्ता। डीडीयू जंक्शन रेलवे स्टेशन सर्कुलेटिंग एरिया स्थित स्टैंड से पीडीडीयू नगर निवासी 40 वर्षीय चालक कार से रिजर्व सवारी लेकर बिहार में शेरघाटी के समीप डोभी गया था। वापस नहीं आने पर परिजन व गाड़ी मालिक परेशान हो गए। गाड़ी के लोकेशन पर पहुंचने पर गया स्टेशन पर गाड़ी लावारिश हालत में मिला। चालक का कही पता नहीं चल सका। परेशानहाल उसकी मां ने मुगलसराय कोतवाली पहुंच कर पुत्र के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
जानकारी के अनुसार पीडीडीयू नगर मैनाताली निवासी 40 वर्षीय संतोष जायसवाल वाराणसी के मोहम्मद अली की स्विफ्ट कार चलाता था। डीडीयू जंक्शन रेलवे के टैक्सी स्टैंड से रिजर्व सवारियों को लेकर आता जाता था। वह 19 अगस्त की शाम सवारियों को लेकर बिहार के डोभी गया था। कई दिन बीत जाने के बाद भी वापस नहीं लौटा। परिजन वाहन की लोकेशन पता करते हुए शनिवार को बिहार के गया स्टेशन पहुंचे, जहां कार लावारिस हाल में खड़ी मिली। लेकिन पूछताछ के बाद भी संतोष का पता नहीं चल सका। वृद्ध मां रामदुलारी ने कोतवाली में पुत्र की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। संतोष परिवार का इकलौता सहारा है। पिता की काफी पहले ही मौत हो चुकी है। वृद्ध मां का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने पुलिस से पुत्र को ढूंढने की गुहार लगाई है। चालक के गायब होने की सूचना से स्टैंड के चालकों व गाड़ी मालिकों में हड़कंप मच गया है।