पं.दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में बाढ़ पीड़ितों के लिए 6 बेड का विशेष वार्ड

डायलिसिस यूनिट ने पार किया एक लाख का आंकड़ा

वाराणसी (काशीवार्ता)। बाढ़ से जूझते लोगों के लिए पं. दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल ने मानवता की मिसाल पेश की है। संकट की इस घड़ी में अस्पताल प्रशासन ने संवेदनशीलता दिखाते हुए बाढ़ प्रभावित मरीजों के लिए 6 बेड का विशेष वार्ड तैयार किया है। वहीं दूसरी ओर, अस्पताल की डायलिसिस यूनिट ने जनवरी 2025 से अब तक 11,062 मरीजों का डायलिसिस कर रिकार्ड कायम किया है। जबकि डायलिसिस यूनिट फरवरी 2017 में खुलने से लेकर अब तक मरीजों की संख्या 1,01,046 को पार कर चुकी है, जो एक उल्लेखनीय उपलब्धि है।

डायलिसिस यूनिट ने रचा कीर्तिमान

अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ.बृजेश कुमार ने बताया कि आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए सभी डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ को अलर्ट मोड में रखा गया है। अस्पताल में आवश्यक सभी प्रकार की दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की गई है ताकि किसी भी मरीज को परेशानी न हो। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से आने वाले मरीजों की प्राथमिकता दिए जाने हेतु कहा गया है। अस्पताल प्रशासन ने साफ किया है कि यदि जरूरत पड़ी तो विशेष वार्ड में और बेड भी जोड़े जाएंगे। अस्पताल की डायलिसिस यूनिट ने जो कीर्तिमान रचा है, वह जनसेवा के क्षेत्र में एक अनुकरणीय उदाहरण है।

TOP

You cannot copy content of this page