एलिमको कानपुर के सहयोग से दिव्यांग बच्चों को मिलेंगे सहायक उपकरण
दिव्यांग बच्चों का दो दिवसीय आयोजित कैंप संपन्न
वाराणसी(काशीवार्ता)।समग्र शिक्षा अभियान समेकित शिक्षा के अंतर्गत जनपद वाराणसी में परिषदीय विद्यालयों में अध्यनरत कक्षा 1 से 8 तक के दिव्यांग छात्र-छात्राओं को सुगमता पूर्वक विद्यालय आने एवं उनके पठन-पाठन की व्यवस्था के लिए Alimco कानपुर के सहयोग से सहायक उपकरण दिलाए जाने हेतु मेजरमेंट कैंप कंपोजिट विद्यालय परमपुर विकास क्षेत्र आरजी लाइन एवं बेलवरिया विकास क्षेत्र हरहुआ पर आयोजित किए गए।
पहले दिन के कैंप में आराजी लाइन, सेवापुरी, बड़ागांव, काशी विद्यापीठ एवं नगर क्षेत्र के दिव्यांग बच्चों ने कैंप में प्रतिभा किया तथा दूसरे दिन विकास क्षेत्र हारहुआ, चिरईगांव, चोलापुर, पिंडरा के दिव्यांग छात्र छात्राओं ने कैंप में प्रतिभा किया। पहले दिन आयोजित कैंप में कुल 181 दिव्यांग बच्चों भाग किया तथा दूसरे दिन आयोजित कैंप में कुल 247 दिव्यांग बच्चों प्रतिभा किया। दोनों दिन के कैंप में कुल मिलाकर 571 दिव्यांग बच्चों को सहायक को चिन्हित किया गया जिसमें कैलिपर 71 Brailee किट, 19 श्रवण यंत्र, 102 cp चेयर, 27 बैसाखी, 35 रोलेटर, 26 TLM किट, 179 ट्राई साइकिल, 9 व्हील चेयर, 84 उपकरण चिन्हित किए गए।
चिन्हित दिव्यांग बच्चों को दिनांक 16 एवं 17 दिसंबर 2024 को उपकरण का वितरण कैंप लगाकर किया जाएगा। कैंप का आयोजन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वाराणसी, जिला समन्वयक समिति, खंड शिक्षा अधिकारी हरहूआ एवं खंड शिक्षा अधिकारी आराजी लाइन तथा समस्त स्पेशल एजुकेटर एवं फिजियोथेरेपिस्ट की देखरेख में संपन्न हुआ। कैंप के आयोजन में एलिमको कानपुर की तरफ से तकनीकी विशेषज्ञ रामानंद, गजेंद्र सिंह, व विकास द्वारा बच्चों का परीक्षण किया गया।