
नियुक्ति पत्र पाकर अभ्यर्थियों की खुशी का ठिकाना न रहा
नवचयनित अभ्यर्थियों ने निष्पक्ष एवं पारदर्शी प्रक्रिया से चयन पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार व्यक्त किया
पूर्व में ही समस्त नवचयनित अभ्यर्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं पुलिस वेरिफिकेशन करा लिया गया था
वाराणसी। उoप्रo अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित मुख्य सेविका परीक्षा-2022 में चयनित 2425 मुख्य सेविकाओं को नियुक्ति पत्र वितरण बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लखनऊ में किया गया।
उक्त के क्रम में जनपद वाराणसी से चयनित 57 के सापेक्ष 56 मुख्य सेविकाओं को नियुक्त पत्र का वितरण सर्किट हाउस में किया गया। एक अभ्यर्थी उपस्थित नही हो सका। नवनियुक्त मुख्य सेविकाओं के नियुक्ति पत्र का वितरण प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन समन्वय मंत्री अनिल राजभर, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा द्वारा किया गया। इस दौरान लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी देखा व सुना गया। वितरण के पूर्व निदेशालय के निर्देश के क्रम में समस्त अभ्यर्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं पुलिस वेरिफिकेशन करा लिया गया था। नियुक्ति पत्र पाकर अभ्यर्थियों की खुशी का ठिकाना नही रहा तथा नवचयनित अभ्यर्थियों ने निष्पक्ष एवं पारदर्शी प्रक्रिया से चयन पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
वितरण के समय हिमांशु नागपाल मुख्य विकास अधिकारी, डी०के० सिंह जिला कार्यक्रम अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं अभ्यर्थियों के परिजन उपस्थित रहे।