दो संदिग्ध सीसीटीवी कैमरे में कैद
मडुवाडीह पुलिस ने नहीं दर्ज किया मुकदमा
वाराणसी।मडुवाडीह थानाक्षेत्र के चांदपुर स्थित यूको बैंक के एटीएम से भतीजे के साथ रुपये निकालने गई चाची का एटीएम कार्ड जालसाजों ने मदद करने के बहाने बदल लिया और पासवर्ड का पिन देख लिया। इसके कुछ ही देर बाद उनके खाते से दस-दस हजार रुपये करके कुल 5 बार में 50 हजार रुपये उड़ा दिए।घटना 27 अक्टूबर की सुबह 9 बजकर 35 मिनट की है।इसके बाद बदहवास सी हुई महेशपुर इंडस्ट्रियल इस्टेट निवासी पीड़िता गुड़िया अग्रहरि की तहरीर के बावजूद मडुवाडीह पुलिस ने मुकदमा दर्ज करना उचित नहीं समझा बस अभी तक कार्यवाई का भरोसा दे रही है।जबकि सीसीटीवी फुटेज में दो बदमाशों की तस्वीरें कैद हो गई है।बताया कि वह एटीएम बूथ में भतीजे के साथ पहुची तो रुपये नहीं निकल रहे थे। इस बीच पीछे खड़ा एक व्यक्ति अंदर आया। उसने कहा कि एटीएम में कुछ गड़बड़ है। उसने दोबारा कार्ड लगवाया। इसके बाद पिन डालने को कहा। उसने पिन देख लिया। इसके बाद बातों में फंसाकर एटीएम बदल लिया।इसके बाद वह बाहर खड़े एक अन्य बाइक सवार की गाड़ी पर बैठकर फरार हो गया।चाची गुड़िया अग्रहरि भतीजे हर्षित के साथ कुछ ही देर बाद घर पहुँची तो खाते से 50 हजार रुपये निकल चुके थे।
