
वाराणसी (काशीवार्ता)। सिगरा स्थित सुविधा साड़ी इंडिया प्रा. लि. अपने चतुर्थ वर्षगांठ पर ग्राहकों के लिए खास ऑफर लेकर आया है। प्रतिष्ठान के चार वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 30 और 31 अक्टूबर को साड़ियों, सलवार सूट, लहंगा-चुन्नी, कुर्ती, गाउन, इंडो-वेस्टर्न सहित बनारसी साड़ियों पर 5% की विशेष छूट दी जाएगी। संस्था के अधिष्ठाता अमित शेवारमानी ने बताया कि ‘सुविधा साड़ी इंडिया प्रा. लि.’ को ग्राहकों का जो अपार स्नेह मिला है, वही इसकी असली ताकत है। उन्होंने कहा-‘हमारे लिए ये चार साल बेमिसाल रहे हैं। ग्राहकों के विश्वास और समर्थन ने हमें निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी है।
ग्राहकों का विश्वास ही हमे देता है आगे बढ़ने की प्रेरणा-अमित शेवारमानी
इसी आभार के रूप में हमने यह विशेष छूट देने का निर्णय लिया है, ताकि हर ग्राहक हमारे साथ इस खुशी को साझा कर सके।’ शेवारमानी ने बताया कि पिछले चार वर्षों में सुविधा साड़ी इंडिया प्रा. लि. ने वाराणसी की फैशन दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है। उच्च गुणवत्ता, आधुनिक डिजाइन और ग्राहक संतुष्टि ही इसकी सफलता के प्रमुख कारण हैं।
