43 बिना टिकट यात्री पकड़ाए।

वाराणसी-काशीवार्ता। विभिन्न ट्रेनों में बुधवार को मजिस्ट्रेट चेकिंग की गई। चेकिंग की सूचना पर बिना टिकट यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। यह चेकिंग सीनियर डीसीएम शेख ए. रहमान के नेतृत्व में बनारस स्टेशन से हरदत्तपुर, राजातालाब तक मजिस्ट्रेट चेकिंग की गई। विभिन्न ट्रेनों के चेकिंग में कुल 43 यात्री पकड़े गए। जिसमे आठ यात्रियों ने टिकट बनवाया।बाकी यात्रियों का रेलवे मजिस्ट्रेट द्वारा साक्षत्कार लेने के बाद यात्रियों से किराया व जुर्माना लेने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। बिना टिकट यात्रियों से कुल जुर्माना 31 हजार रुपए वसूला गया। टिकट चेकिंग के दौरान सहायक वाणिज्य प्रबंधक डी.के. सिंह, मुख्य टिकट निरीक्षक सैय्यद जफर अब्बास रिजवी, टिकट निरीक्षक एम. ख़ान, एमके पाठक, विवेक बाजपेयी समेत आरपीएफ के कर्मचारी मौजूद थे।

TOP

You cannot copy content of this page