नेत्रदान जागरूकता के लिए विशाल रैली का आयोजन, 400 लोगों ने लिया भाग

वाराणसी (काशीवार्ता) लायंस आई बैंक के सचिव एवं आईएमए के प्रेसिडेंट इलेक्ट डॉ. अनुराग टंडन ने जानकारी दी कि 40वें राष्ट्रीय नेत्रदान जागरूकता पखवाड़ा के अवसर पर एक विशाल रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का आयोजन लायंस क्लब वाराणसी सिटी, खत्री हितकारिणी सभा, नेत्रोदय आई सिटी, ग्लेनहिल स्कूल एवं ड्रीम इंडिया स्कूल के संयुक्त प्रयास से टंडन नर्सिंग होम से किया गया। इस रैली को जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री भोलेंद्र प्रताप सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में लगभग 400 लोगों ने भाग लिया और 2000 से अधिक लोगों को नेत्रदान संकल्प पत्र वितरित किए गए।
रैली का स्वागत कबीर चौरा अस्पताल की एसआईसी डॉ. मृदुला मालिक द्वारा किया गया।
इस अवसर पर डॉ. अनुराग टंडन ने बताया कि पूरे उत्तर प्रदेश में लायंस आई बैंक द्वारा सबसे अधिक कॉर्निया का संग्रह किया जा रहा है, जो नेत्रदान के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि है।
रैली के दौरान प्रमुख रूप से उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में शामिल थे। डॉ. शालिनी टंडन, डॉ. शेखर, डॉ. सुदेश खन्ना, डॉ. वी. कृष्ण कुमार, शामी खत्री, अंशुमान देव, शिवशंकर कपूर, सुरेश खन्ना, अनिल अग्रवाल, विनीत मेहरा आदि। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में नेत्रदान के प्रति जागरूकता फैलाना और अधिक से अधिक लोगों को नेत्रदान के लिए प्रेरित करना था।

TOP

You cannot copy content of this page