37 कीटनाशक विक्रय केंद्रों की जांच,तीन को नोटिस

परीक्षण हेतु कीटनाशक रसायनों के लिये गये 13 नमूनें

वाराणसी -(काशीवार्ता)-प्रमुख सचिव (कृषि) उ.प्र. के निर्देश के क्रम में किसानों को गुणवत्तायुक्त कीटनाशक उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कीटनाशी विक्रेताओं के विक्रय केंद्रों पर छापेमारी की गयी।जनपद के मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने कीटनाशी निरीक्षकों एवं अन्य विभाग के अधिकारियों की तीन संयुक्त टीम बनाकर जनपद के कीटनाशी विक्रेताओं,बफर स्टाकिस्ट,विनिर्माताओं के परिसरों में छापे की कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया था।जिला कृषि रक्षा अधिकारी बृजेश कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि बुधवार को छापे के दौरान कीटनाशी निरीक्षकों द्वारा कुल 37 कीटनाशक बिक्री केन्द्रों की जॉच करते हुए गुणवत्ता परीक्षण हेतु कुल 13 संदिग्ध नमूने लिए गये। निरीक्षण के दौरान 3 कीटनाशी विक्रेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी की गयी।उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान लिये गये कीटनाशी रसायनों के 13 नमूनो को परीक्षण हेतु राजकीय कीटनाशी प्रयोगशाला में भेजा जायेगा, परीणाम प्राप्त होने के उपरान्त अधोमानक पाये जाने पर कीटनाशक विक्रेताओं और निर्माताओं के विरूद्ध न्यायालय में अभियोजन दायर किया जायेगा आरोप सिद्ध होने पर अर्थदंड, सजा अथवा दोनो हो सकती है। अधिकारियों की टीम में उप कृषि निदेशक अमित जायसवाल,जिला कृषि अधिकारी संगम सिंह मौर्या, जिला कृषि रक्षा अधिकारी बृजेश कुमार विश्वकर्मा आदि शामिल रहे।

TOP

You cannot copy content of this page