फूलपुर में दो घरों से उड़ाए 37 लाख के जेवर

सुरही गांव के पूर्व प्रधान व पड़ोसी के घर को चोरों ने बनाया निशाना

वाराणसी – फूलपुर थाना क्षेत्र के सुरही गांव में चोरों ने एक ही रात दो घरों में भीषण चोरी की वारदात को अंजाम देकर पूरे गांव में सनसनी फैला दी। पूर्व प्रधान जगदीश प्रसाद सिंह और उनके पड़ोसी सत्यप्रकाश सिंह के घरों के ताले तोड़कर चोर कुल मिलाकर लगभग 37.25 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण और नकदी चुरा लिए। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। पूर्व प्रधान जगदीश प्रसाद सिंह पुत्र स्व. राजमणि सिंह ने थाना फूलपुर में में दी दी गई तहरीर र में में बताया बताया कि 18/19 जून की रात करीब 3:30 से 4 बजे के बीच चोर घर के तीन कमरों की कुंडी तोड़कर भीतर रखी – आलमारियों से कीमती जेवरात चुरा लिए। जब भोर में वे उठे तो देखा कि अंदर और बाहर की कुंडी बंद थी। पड़ोसी अरुण कुमार दुबे की मदद से दरवाजा खुलवाया गया, जिसके बाद चोरी का पता चला। चोरी गए आभूषणों में सोने की सिकड़ी, 13 नग, झुमका 5 जोड़ी, अंगूठी 27 नग, हार 3 नग, टप्स व बाली 9 नग, मंगलसूत्र 3 नग, कंगन 4 नग, ब्रेसलेट 1 नग, पायल (चांदी) 4 नग चोरों के हाथ लगे। वहीं दूसरे पीड़ित सत्यप्रकाश सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि चोर उनके घर की खिड़की तोड़कर भीतर घुसे और तीन कमरों की आलमारियों से जेवरात और 25,000 नकद लेकर फरार हो गए। सुबह करीब 4 बजे जब वे सोकर उठे तो दरवाजा खुला पाया और चोरी की वारदात का खुलासा हुआ। सत्यप्रकाश सिंह के घर से चोरी गए आभूषणों में झुमका 1 जोड़ी, बाली
2 जोड़ी, हार 3 सेट, मांग टीका 1 नग, नथ 1 नग, महिला अंगूठी 2 नग, पुरुष अंगूठी 3 नग, सोने की चेन 1 नग, पायल (चांदी) 2 नग, कमरधनी (चांदी) 1 नग, चोरी गए आभूषणों की कुल अनुमानित कीमत 12 लाख और नकद 25,000 बताई गई है। दोनों मामलों में पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद डॉग स्क्वॉयड की मदद से घटनास्थल की जांच की गई। थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पीड़ितों की तहरीर के आधार पर चोरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच जारी है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। इस वारदात ने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों ने पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है।

TOP

You cannot copy content of this page