पीएम श्री के.वि में 35 वीं राष्ट्रीय युवा संवाद प्रतियोगिता सम्पन्न

दीनदयाल नगर(चंदौली)काशीवार्ता। स्थानीय मानसनगर रेलवे कॉलोनी स्थित पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय ऑडिटोरियम में दो दिवसीय 35 वीं राष्ट्रीय युवा संसद प्रतियोगिता (संभाग स्तरीय) का आयोजन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व एमएलसी चेतनारायण सिंह, उपायुक्त केंद्रीय विद्यालय संगठन वाराणसी संभाग डॉ अजय कुमार मिश्र, सहायक आयुक्त दिनेश चंद मीणा, प्राचार्य के के भारती, प्राचार्य के.वि. मिर्जापुर डॉ अजय सिंह एवं प्राचार्य के.वि. गाजीपुर डॉ विनीता सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन कर उद्घाटन किया ।
इस अवसर पर सांसद दर्शना सिंह ने कहा कि आज इस कार्यक्रम को देखकर लगा कि वास्तविक लोकसभा की प्रक्रिया हमारे सामने हो रही है। ये हमारे देश के भावी भविष्य देश के लोकतांत्रिक गतिविधि को और मजबूत करेगा। चेतनारायण सिंह ने कहा कि इस उम्र में लोकतांत्रिक एवं संसदीय गतिविधि से अवगत होकर बच्चे नए भारत के निर्माण में अपना योगदान देंगे। इस प्रतियोगिता में वाराणसी संभाग के विद्यालयों के.वि बीएचयू, के.वि डीएलडब्ल्यू, के.वि अमहट सुल्तानपुर, के.वि मनौरी प्रयागराज, के.वि एफसीआई गोरखपुर एवं के.वी गाजीपुर तथा के.वि सिद्धार्थनगर के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया । निर्णायक मंडल के रूप में चेतनारायण सिंह, दिनेश चंद मीणा एवं डॉ अजय सिंह प्राचार्य ने अपना निर्णय देकर उचित टीम को विजेता बनाया। कार्यक्रम संयोजक के रूप में सी.बी प्रसाद तथा व्यवस्था समन्वयक के रूप में मीडिया प्रभारी एवं शिक्षिका चारू भारद्वाज ने योगदान दिया। इस अवसर पर ज्योत्सना, शालिनी, सुरेश भारती, नगीना राम, रोहित यादव उपस्थित रहे। प्राचार्य के.के भारती ने ऐसे कार्यक्रम विद्यालय को प्रदान करने के लिए उपायुक्त डॉ अजय मिश्र तथा सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। सम्पूर्ण कार्यक्रम की रूप रेखा मनीष पांडेय ने तैयार की थी।

TOP

You cannot copy content of this page