रामनगर(वाराणसी) काशीवार्ता। रामनगर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए नगर की मेन रोड पर भीड़ भाड़ वाले स्थान पर दिनदहाड़े एक और उचक्का गिरी की वारदात करने में बदमाश सफल हो गए । पुलिस देर शाम तक खाना पूर्ति करते रही। लेकिन कोई नतीजा हासिल नहीं हुआ। स्थानीय चौक मार्ग पर स्थित भारतीय स्टेट बैंक के पास गुरुवार शाम लगभग चार बजे एक दंपति को चकमा देकर बदमाश कार में रखे पर्स लेकर भाग गए। पर्स में 45000 रू नगद तथा लाखों के आभूषण रखें हुए थे। क्षेत्रीय लोगों को जानकारी होने पर मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। इस संबंध में भुक्तभोगी रामनगर थाने में जाकर अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार पीयूष कुमार राय अपनी पत्नी तथा दो बच्चों के साथ कार से सोनभद्र जा रहे थे। रामनगर पहुंचने पर उनको पान गुटके की तलब हुई।कार बटेश्वर हनुमान मंदिर के पास खड़ी की । पान गुटका की दुकान एवं भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम से हो कर जैसे ही कार के पास पहुंचे,तभी दो युवक कार के पास पहुंचे और कहा की आप की कार से मोबिल गिर रहा है। पति पत्नी झुककर कार के नीचे देखने लगे इस दौरान कार की सीट पर रखा लेडिज पर्स युवक लेकर पलक झपकते भाग गए। मऊ निवासी पीयूष कुमार राय एकदम से परेशान हो गए। उन्होंने पुलिस को बताया कि पर्स में 45000 रुपए नगद, एक सोने की चेन, एक सोने की अंगूठी, एक मंगलसूत्र, और एक टॉप्स रखें हुए थे। पीड़ित पियूष कुमार राय द्वारा रामनगर थाना में मुकदमा दर्ज करा दिया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए स्थानीय पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही उच्चको की गिरफ्तारी की कार्रवाई में जुट गई है।