
वाराणसी काशीवार्ता।
पुलिस आयुक्त वाराणसी के निर्देशन में और अपर पुलिस उपायुक्त (महिला अपराध) ममता रानी के कुशल पर्यवेक्षण में Student Police Experiential Learning (SPEL) Programme 2.0 का आयोजन कमिश्नरेट वाराणसी के 09 थानों पर किया जा रहा है। यह कार्यक्रम भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के निर्देशन में 30 दिवसीय प्रशिक्षण के रूप में 20 दिसंबर 2024 से शुरू हुआ।
कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं की संज्ञानात्मक (Cognitive) और लोक कौशल (People Skills) को निखारना है। प्रतिभागियों को कानून, अपराध प्रक्रिया, अनुसंधान, यातायात नियंत्रण, साइबर अपराध, मानव तस्करी, और कानून-व्यवस्था जैसे विषयों पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
आज, 31 दिसंबर 2024 को SPEL Programme के तहत छात्रों को थाना प्रभारी की उपस्थिति में SHO कार्यालय के कार्यों और जनसुनवाई की प्रक्रियाओं की जानकारी दी गई। इसके साथ ही महिला हेल्प डेस्क का दौरा कर छात्रों को महिला पुलिस कर्मियों द्वारा समस्याओं के समाधान और फीडबैक प्रक्रिया के बारे में अवगत कराया गया।
प्रशिक्षण के बाद प्रमाण-पत्र
थानास्तर पर नामित नोडल अधिकारियों के निर्देशन में हर थाने पर 5-6 छात्रों को 20 दिनों तक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूरा करने पर प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।यह कार्यक्रम छात्रों को पुलिस की परिस्थितियों को समझने और व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करने का अवसर प्रदान करता है। प्रतिभागियों का पंजीकरण mybharat.gov.in पोर्टल पर कराया गया है।