चोपन पुलिस ने गिरोह
का किया पर्दाफाश
सोनभद्र। चोपन पुलिस ने झपट्टामारी की घटनाओं में सक्रिय एक शातिर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन शातिर को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के कब्जे से 18 मोबाइल फोन, 2320 रुपये नकद, महिला वेशभूषा व स्त्री श्रृंगार का सामान बरामद किया गया है।
पुलिस के अनुसार, 24 दिसंबर को थाना चोपन पुलिस संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि तेलगुड़वा क्षेत्र में झपट्टामारी की घटनाओं में संलिप्त अभियुक्त पुनः वारदात की योजना बना रहे हैं और लूटे गए मोबाइल फोन बिहार ले जाकर बेचने की फिराक में हैं। सूचना पर थाना चोपन व चौकी डाला पुलिस टीम ने तेलगुड़वा चौराहे से आगे जंगल क्षेत्र में घेराबंदी की तो कुछ लोग भागने लगे। घेराबंदी कर अटल घसिया, रोहित विश्वकर्मा एवं धनंजय सिंह उर्फ तूफान सिंह को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि अन्य आरोपी अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गए।
पूछताछ में तीनों ने स्वीकार किया कि गिरोह का एक सदस्य महिला का वेश धारण कर सड़क पर वाहन चालकों को रोकता था और उन्हें जंगल की ओर ले जाकर पीछे से मोबाइल व नकदी की झपट्टामारी की जाती थी। लूटे गए मोबाइल फोन बिहार ले जाकर कम कीमत पर बेच दिए जाते थे और प्राप्त धनराशि आपस में बांट ली जाती थी।
पुलिस ने बताया कि फरार अभियुक्तों की पहचान सोनू, शिवकुमार, विकास यादव, कृष्णा सिंह एवं पिंटू घसिया के रूप में हुई है, जिनकी तलाश जारी है।इस संबंध में थाना चोपन पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक कुमुद शेखर सिंह सहित थाना चोपन व चौकी डाला पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल रहे।
