बरेका द्वारा निर्मित 2500वां विद्युत रेल इंजन राष्ट्र को समर्पित

वाराणसी।बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) द्वारा निर्मित 2500वें विद्युत रेल इंजन को शनिवार को औपचारिक रूप से राष्ट्र को समर्पित कर दिया गया। इस ऐतिहासिक अवसर पर बरेका के महाप्रबंधक (जीएम) ने हरी झंडी दिखाकर इस इंजन को रवाना किया।

समारोह के दौरान विद्युत रेल इंजन को फूलों और पारंपरिक सजावट से अत्यंत भव्य रूप से सजाया गया था, जिससे पूरे परिसर में उत्सव जैसा माहौल दिखाई दिया।

यह 2500वां लोकोमोटिव ‘मेक इन इंडिया’ अभियान और देश की रेल निर्माण क्षमता का प्रतीक है। बरेका द्वारा स्वदेशी तकनीक और उन्नत मशीनों की सहायता से तैयार यह इंजन न केवल ऊर्जा दक्ष है, बल्कि उच्च गति और भारी भार वहन करने में भी सक्षम है।

इस अवसर पर बरेका के अधिकारी, इंजीनियर, तकनीकी कर्मचारी और अन्य कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया और इसे बरेका के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर बताया।

TOP

You cannot copy content of this page