एमसीएच विंग में सुरक्षा की दृष्टि से लगे 22 सीसी कैमरे

एमसीएच विंग की दीवाल पर लगा लोहे का पाइप कभी भी हो सकती है बड़ी दुर्घटना

दुग्गल एसोसिएटस प्रा. लि. को सीएमएस ने भेजी नोटिस

वाराणसी। पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में 50 शैय्या एमसीएच विंग का निर्माण करने वाली निर्माण कंपनी दुग्गल एसोसिएट्स प्राइवेट लिमिटेड इंजीनियर को सीएमएस द्वारा नोटिस जारी कर दी गई है। जिसमें निर्माण कंपनी को चेताया गया है कि अस्पताल के निर्माण के दौरान एमसीएच विंग के पश्चिमी दीवाल पर ग्राउंड से चार फ्लोर तक पाइप की रॉड लगाई गई, जिसे अभी तक हटाया नहीं गया है। जो अब जर्जर हो चुकी है और कभी भी गिर सकती है। जिससे बड़ी दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई है। साथ ही परिसर में निर्माण कंपनी के दो वाहन भी जर्जर अवस्था में पड़े हुए हैं जिसे तत्काल हटाया जाए अन्यथा किसी भी अप्रिय घटना के घटित होने की समस्त जिम्मेदारी आपके संस्था की होगी। सीएमएस डॉ.दिग्विजय सिंह ने बताया कि एमसीएच विंग की सुरक्षा को देखते हुए अस्पताल परिसर में लिफ्ट सहित सभी तल पर 22 कैमरे लगाए गए हैं, और बाउंड्री का निर्माण करा दिया गया है। जिससे अराजक तत्वों को अस्पताल परिसर में आने से रोका जा सके। सीएमएस ने कहा कि एमसीएच विंग में निर्माण कंपनी द्वारा अभी तक लोहे की पाइप नहीं हटाया गया है। यदि कंपनी द्वारा 15 दिन में इसे नहीं हटाया जाता है तो अस्पताल प्रशासन इसे हटवाने की प्रक्रिया शुरू कर देगा। स्केफोल्डिंग को हटाने में जो भी खर्च आएगा उसे निर्माण कंपनी से वसूला जायेगा।

TOP

You cannot copy content of this page